आवाज ए हिमाचल
27 जुलाई। पांवटा-शिलाई-गुम्मा एनएच-707 पर सिरमौर के पास भारी भू-स्खलन से दो पेड़ गिर गए। पेड़ की चपेट में आने से एचआरटीसी नाहन-चौपाल बस बाल-बाल बच गई। इस दौरान करीब आधा घंटा मार्ग भी अवरुद्ध रहा। जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे के करीब एचआरटीसी की नाहन-चौपाल बस शिलाई की ओर जा रही थी कि तभी सिरमौर के पास भू-स्खलन से दो पेड़ पहाड़ी से सड़क की ओर खिसक गए, लेकिन एचआरटीसी के परिचालक अनिल शर्मा की कंडक्टर साइड से गिरते पेड़ों पर नजर पड़ गई और तुरंत ही चालक को इशारा किया।
बस चालक ने भी समय रहते बस को बैक गियर में डाल दिया नहीं तो दोनों पेड़ बस पर गिर सकते थे।उस समय बस में करीब 45 लोग सवार थे। घटना के समय बस में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते परिचालक और चालक की समझदारी के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पेड़ गिरने के बाद लगभग आधा घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा और दोनों छोर पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। हालांकि आधे घंटे के बाद मार्ग खोल दिया गया तथा गिरे हुए पेड़ों को सड़क किनारे कर दिया गया।