आवाज़ ए हिमाचल
26 अगस्त । सिरमौर के जंगलों में लगातार बारिश के चलते हल्की ठंड शुरू होने के बाद गुज्ज्र समुदाय के लोग जिला के पांवटा दून, धारटीधार व गिन्नी घाड़ आदि गर्म अथवा मैदानी इलाकों के प्रवास पर निकल चुके हैं। गिरिपार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नोहराधार चूड़धार व शिलाई के पहाड़ी ,
जंगलों में सदियों से अप्रैल महीने में उक्त समुदाय के लोग अपनी भैंस, गाय, बकरी व बैल आदि मवेशियों के साथ गर्मियां बिताने पहुंचते हैं। अपने मवेशियों के साथ पैदल गंतव्य तक पहुंचने में इन्हें करीब एक माह का समय लग जाता है।