आवाज़ ए हिमाचल
नौहराधार। रेणुका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता की ऑडियो वायरल हुई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की बात की गई है। ऑडियो से राजनीति में काफी हलचल पैदा हो गई है। जानकारी के अनुसार तीन बार भाजपा के प्रत्याशी रहे तथा हिमाचल प्रदेश सरकार में एसीएसटी के पूर्व उपाध्यक्ष व साथ में इस बार टिकट के प्रबल दावेदार का जब टिकट कटा, तो उन्होंने गुपचुप तरीके से पार्टी से बगावत की।
उन्होंने रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कमलाड़ी महल क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता को फोन कर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की बात कही है, जिसका ऑडियो महिला ने वायरल कर दिया है। अब भाजपा नेता का कहना है कि ऑडियो जरूर मेरी है, मगर वह टिकट कटने के बाद की है। यानी मैं उस दौरान दिल्ली से वापस आ रहा था तथा गुस्से में भी था, जब प्रदेश अध्यक्ष से बात हुई, तो उसके बाद मैने पार्टी का साथ देने की बात कही तथा अब पार्टी के साथ हूं।