आवाज़ ए हिमाचल
अमृतसर। अटारी बॉर्डर पर पुलिस और गैंगस्टरों में जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक गैंगस्टर मारा गया है। एनकाउंटर के दौरान तीन पुलिस जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह गैंगस्टर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल रहे हैं। एनकाउंटर में एक शूटर मारा गया है।
बताया जा रहा है कि अभी भी 2 गैंगस्टर मौजूद हैं। अमृतसर अटारी बार्डर पर पिछले 3 घंटे से गैंगस्टर व पुलिस के आपसी मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर फायरिंग होने की आवाज आ रही है।
अमृतसर स्थित होशियार नगर नजदीक गांव भकना में सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले से जुडे गैंगस्टर जगरूप रूपा व मन्नु कुस्सा के साथ पुलिस की मुठभेड़ चल रही है और दोनों और से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जा रही हैं। इस दौरान अलग-अलग पुलिस विंग व सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। इस दौरान पूरा एरिया सील कर दिया गया है और लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है ताकि गैंगस्टर किसी और को कोई नुकसान न पहुंचाए। बताया जा रहा है कि गैंगस्टरों के पास बहुत बड़े हथियार है।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में जगरूप रूपा और मन्नु कुस्सा लगातार फरार चल रहे थे और ये दोनों शूटर्स पुलिस को चकमा दे रहे थे। ये शूटर्स तरनतारन में दिखाई दिए थे। हत्या के बाद ये आरोपी पंजाब में ही छुपकर रह रहे थे और 21 जून को पंजाब में देखे गए थे। पुलिस इन गैंगस्टरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। गौरतलब है कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा यह बड़ा एक्शन लिया गया है।