आवाज़ ए हिमाचल
सिडनी। आस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा शो देखने को मिला है। पीएम ने मंगलवार को सिडनी के पैरामैटा में क्वैड्स बैंक एरिना में 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस दौरान आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी को देख लोग ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगा रहे थे। आस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पीएम नरेंद्र मोदी को बॉस कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीयों ने आस्ट्रेलिया के विकास में अहम योगदान दिया है और हम उनकी संस्कृति से समृद्ध हुए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई सरकार के विदेश मंत्री, संचार मंत्री समेत कई नेता मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार है। भारत-आस्ट्रेलिया का रिश्ता भरोसे और सम्मान पर टिका है। मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों को अंग्रेजी के अक्षरों सी, डी, और ई से डिफाइन किया। सिडनी के पैरामैटा में क्वैड्स बैंक एरिना में भारतीयों के विशाल समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब 2014 में आया था, तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं, प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री अल्बानीज का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां ‘लिटल इंडिया’ की आधारशिला को अनविल करने में मेरा साथ दिया है। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। भारत-आस्ट्रेलिया के संबंधों की व्याख्या करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले ये कहा जाता था कि पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3सी से हैं। ये संबंध हैं कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। पीएम ने आगे कहा कि इसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 3डी से डिफाइन होते हैं। ये थ्री डी है डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती। इसके बाद कहा जाने लगा कि भारत और आस्ट्रेलिया के संबंध 3ई से डिफाइन होते हैं। ये ई हैं एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच के रिश्ते यूं ही नहीं प्रगाढ़ हुए हैं। इसके पीछे की वजह है मुच्युअल ट्रस्ट (आपसी विश्वास) और मुच्युअल रिस्पेक्ट (आपसी सम्मान)। सिडनी एरिना स्टेडियम में भारतीयों के विशाल और उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये विश्वास और सम्मान सिर्फ कूटनीतिक संबंधों की बदौलत विकसित नहीं हुआ है। इसकी असली वजह है आप… आस्ट्रेलिया में रहने वाला हर एक भारतीय। इसकी असली वजह है आस्ट्रेलिया के अढ़ाई करोड़ से ज्यादा नागरिक।