सिख समुदाय ने पुलिस से की कंगना को जेल या मेन्टल अस्पताल भेजने की मांग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

22 नवंबर। फिल्मों से ज्यादा अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत के एक ऐसे ही विवादित बयान पर दिल्ली की सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी भड़क गई है। कमेटी ने कंगना के खिलाफ  पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कंगना ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में सिख समुदाय के बारे में अपमानजनक भाषा में लिखा है। कमेटी ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंगना ने अपनी हाल ही की एक पोस्ट में जान-बूझकर और गलत इरादे से किसान आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन बताया है।

इसके साथ ही उन्होंने सिख समुदाय को खालिस्तानी आतंकवादी कहा है और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इस बीच शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रेजिडेंट मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना के पोस्ट पर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि या तो ऐक्ट्रेस को जेल में डाला जाए या उनको मेंटल हॉस्पिटल में भेज दिया जाए। कंगना का स्टेटमेंट उनकी चीप मेंटेलिटी को दर्शाता है।

यह कहना कि तीनों कृषि कानून खालिस्तानी आंदोलन के कारण वापस लिए गए, यह एक तरह से किसानों का अपमान है। वह नफरत का केंद्र बन चुकी हैं। हम इंस्टाग्राम पर ऐसे नफरत भरे पोस्ट करने के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हैं। कंगना की सिक्योरिटी और पद्मश्री को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उनको या तो जेल भेजा जाए या मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *