आवाज ए हिमाचल
मुनीश कोहली, शाहपुर
26 फरवरी । उपमंडल शाहपुर के अंतर्गत पंचायत बागडू में कूहल बन्द होने से आठ गावों के लोग सिंचाई सुविधा से महरूम हो गए हैं।राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पुहाडा में साईफन विधि द्वारा बनी पुली में से हो कर यह कूहल आठ गावों के किसानों को सिंचाई की सुविधा देती है । लेकिन राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बनी इस पुली में मलवा जमा होने से कूहल लगभग एक महीने से बन्द पड़ी है। जिसके कारण खेतों की सिंचाई नहीं हो रही , जिससे किसान खेतो की सिंचाई करने से महरूम हो गये हैं । पंचायत प्रधान बागडू प्रकाश चंद ने बताया कि यदि यही हालात रहे तो गेहूं की फसल को काफी नुकसान हो सकता है उन्होंने बताया कि इससे किसानों द्वारा लगाई गई सब्जियों को भी भारी नुकसान हो रहा है ।
प्रकाश चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों से भी चार पांच बार सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने भी टाल मटोल वाला रवैया अपना कर टालने की कौशिश की ओर इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया । उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के संबधित अधिकारियों ने समय रहते उस जगह पर पुली को नहीं खुलवाया तो किसानों की फसल के नुकसान के उतरदायी विभाग के अधिकारी ही होंगे। नेशनल हाईवे अथोरटी ऑफ़ इंडिया पालमपुर के मैनेजर निर्मल कुमार ने बताया की टेंडर अंडर प्रोसेस है इस सप्ताह टेंडर खुल जाएँ गे और मार्च में कार्य शुरू हो जायेगा।