आवाज़ ए हिमाचल
02 मार्च।समग्र शिक्षा के स्टार प्रोजेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के 100 शिक्षक सिंगापुर के पांच दिवसीय भ्रमण पर हैं।प्रथम दिवस सभी शिक्षकों ने सिंगापुर के प्रसिद्ध यूनिवर्सल स्टूडियो व नाईट सफ़ारी का अवलोकन करके आनंद का अनुभव किया।दूसरे दिन के कार्यक्रम में सिंगापुर की प्रिंसिपल अकादमी के प्रोफ़ेसर डॉ जोसेफ यो ने शिक्षण की नवीनतम विधाओं की जानकारी सिंगापुर के होटल हॉलीडे के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित कार्यशाला में दी,शाम को सभी शिक्षकों ने मुस्तफ़ा मार्केट में जाकर जमकर खरीदारी की।तीसरे दिन विविध परिसरों व Zhonghua प्राइमरी विद्यालय का अवलोकन कर वहां की शिक्षा व संस्कृति से परिचय करवाया गया,जिसमें स्कूल की साइंस लैब आर्ट लैब,हर्बल इको गार्डन ,Maker space, म्यूजिक रूम ,बैंड व स्टेज रूम व लाइब्रेरी प्रमुख हैं।इस ग्रुप में प्रदेश के लगभग 100 अध्यापक भाग ले रहे हैं।