आवाज़ ए हिमाचल
20 जून । कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर कम होने लगा है लेकिन संकट अभी भी टला नहीं है। कोरोना को लेकर हर दिन नए -नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसा ही मामला गुजरात में सामने आया है। यहां सबसे महत्त्वपूर्ण साबरमती नदी में कोरोना वायरस पाया गया है। गुजरात के अहमदाबाद के बीचों बीच से निकलने वाली साबरमती के पानी के सैंपल लिए गए थे जिसमें 25 फीसदी में कोरोना संक्रमण मिला है।
साबरमती नदी के अलावा अहमदाबाद के दो बड़े तालाबों कांकरिया और चंदोला में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। साबरमती से पहले गंगा नदी से जुड़े अलग-अलग सीवेज में भी कोरोना वायरस पाया गया था लेकिन अब प्राकृतिक जल में इस तरह कोरोना के लक्षण मिलने से चिंता बढ़ी है।