आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, नालागढ़। सावन महीने के दूसरे सोमवार के पावन अवसर पर आज राजगढ़ क्षेत्र में अलग-अलग शिवालयों में स्तिथ शिवलिंग की पूजा अर्चना और जलाभिषक किया गया। यहां क्षेत्र में शिव मंदिर हाब्बन रोड राजगढ़, सनातन धर्म मंदिर राजगढ़, प्राचीन शिव मंदिर कोटली, पंच गगेश्वर मंदिर सनौरा, शिव मंदिर शंरगाव व ज्ञानकोट आदि में भक्तों ने पंचोपचार व षोडषोपचार पूजा अर्चना की और दूध, गंगाजल, शहद, घी, शक्कर से शिवलिंग का जलाभिषक किया। यही नहीं विल्वपत्र, भांग, घतूरा आदि के पते शिवलिंग पर चढ़ाए।
यहा काबिले जिक्र है कि सावन महीने में शिव पूजा का विधान है और सावन के सोमवार को पूजा का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।