आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली, 21 मार्च। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म ने पूरा ध्यान अपनी ओर खींचा है। हजारों लोग रोजाना सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं, वहीं लाखों लोग अब तक तमाम माध्यमों से इसे देख चुके हैं। लोगों के इस क्रेज को देखते हुए साइबर क्रिमिनल्स भी एक्टिव हो गए हैं। ये असामाजिक तत्व मूवी का लिंक भेजने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : ऊना: अंब में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा; 2 लोगों की मौत, 30 घायल
कमिश्नरेट पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। कमिश्नरेट पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जालसाज मोबाइल पर लिंक भेजकर लोगों को फ्री में मूवी देखने को कह रहे हैं। इसकी कुछ शिकायतें भी पुलिस को मिली हैं।
बड़ी संख्या में लोगों के पास व्हाट्सऐप पर ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिसमें एक लिंक होता है। मैसेज में दावा किया जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करके आप फ्री में द कश्मीर फाइल्स फिल्म देख सकते हैं। हो सकता है कि कुछ लिंक में फिल्म भी हो, लेकिन इस पर क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो सकता है। इसके बाद ठग अपने हिसाब से उसे ऑपरेट कर आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं। अगर आपके पास भी इस तरह का लिंक आता है या आप लिंक पर गलती से क्लिक कर देते हैं तो भी आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है।
रखें इन बातों का धयान
- सबसे पहली बात ये है कि इस फिल्म को लेकर कोई भी लिंक आए तो उस पर क्लिक करने से बचें। फिल्म को हॉल या
मल्टीप्लेक्स पर जाकर ही देखें। - लिंक मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को या साइबर सेल को भी दें।
- इस तरह के मामलों की जानकारी जितना हो सके अपने दोस्तों और परिचितों को भी दें ताकि वे भी ठगी के शिकार न हों।
- फोन में मौजूद यूपीआई ऐप या बैंकिंग ऐप को सिक्योर रखें, मजबूत पासवर्ड लगाकर रखें।
- अगर ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो फौरन पुलिस को सूचित करें।
- अगर आपने गलती से ऐसे किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर दिया है और आपको फोन के वर्किंग में किसी तरह की दिक्कत नजर आए तो फौरन फोन को फॉर्मेट कर दें।