सार्वजनिक स्थानों पर बाईक खडी कर लापरवाह न बनें युवा व कामगार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

            शांति गौतम  ( बीबीएन )

अक्तूबर। बद्दी व आसपास के युवा व लोग अपने दोपहियों वाहनों को इधर उधर सार्वजनिक स्थानों पर खड़ा कर जाते हैं और कई दिनों बाद जब लौट कर आते हैं तो बाईक गायब मिलती है । पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पर पाया गया कि लापरवाही से युवा जब अपने पैतृक घरों में हिमाचल के विभिन्न कोनो में जाते हैं तो बाईक सार्वजनिक स्थानों पर खड़ा कर जाते हैं जहां कई दिनों तक वाहन लावारिस देखकर चोर उसको उठा ले जाते हैं। ऐसे ही कुछ मामले प्रकाश में आने पर बद्दी पुलिस ने युवाओं व औद्योगिक कामगारों से आहवान किया वो अपने वाहन अपने घरों के अंदर या परिचित के पास ही खड़ी करें ।

यह देखने में आया है कि डयूटी पर जाने वाले युवा या दो या तीन दिन अथवा सप्ताह की छुट्टियों पर जाने वाले युवा अपने दो पहिया बस स्टैंड, अस्पताल या अन्य सार्वजनिक मैदानों में खड़ा करके चले जाते हैं। उनकी यह लापरवाही पुलिस पर भारी पड़ती है क्योंकि चोर ऐसे लंबे समय से खड़े वाहनों को मुंह अँधेरे में चुराकर ले जाते हैं। अपराधी इन वाहनों को वारदातों के समय प्रयोग करते रहते हैं और पकड़े जाने पर वाहन छोड़कर दौड़ जाते हैं । ऐसे में जब वाहन की जांच की जाती है तो वह किसी और की मिलती है तो पूछताछ में अपराधी का पकड़ना मुश्किल हो जाता है।

बद्दी थाना प्रभारी दयराम ने शहर के लोगों से आहवान किया कि वह अपने दोपहिया वाहन सुरक्षित व जानकारी वाले स्थान पर खड़ा करें। उन्होने कहा कि बीबीएन में हर राज्य के लोग रहते हैं और वारदातों के बाद ऐसे लोगों की पहचान मुश्किल हो जाती है। बस स्टैंडों व सार्वजनिक चौराहों पर सुबह डयूटी जाने वाले कामगार वाहन खड़ी कर देते हैं और देर रात लौटते हैं तो पता चलता है कि वाहन तो गायब हो चुका है और तब वो पुलिस के पास आते हैं। कई बार चालक गाड़ी को लॉक भी नहीं करते। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं, कामगारों से पुलिस का साथ देने का आग्रह किया ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *