आवाज़ ए हिमाचल
04 दिसंबर।कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते अब कांगड़ा ज़िला में दुकानों के आगे फिर से दुकानदारों को सामाजिक दूरी के लिए निशान अथवा गोले लगाने होंगे। अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने जिले के व्यापारियों से भी बात कर सभी थाना प्रभारियों और डीएसपी को निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।जानकारी के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने लापरवाह लोगों और दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जिला पुलिस ने सभी दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों के आगे ग्राहकों को खड़ा करने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए निशान और गोले लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिना मास्क के ग्राहकों के दुकान में प्रवेश सहित उन्हें सामान न देने के लिए भी कहा गया है। एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि ऐसा न करने पर लोगों के चालान काटने सहित उनके लिए सजा का भी प्रावधान रहेगा।