आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
29 जून।राज्य कर एंव आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर के जाच्छ स्थित कार्यालय में मंगलवार को वर्ष 2021-22 के लिए टोल टैक्स बैरियर की नीलामी प्रक्रिया हुई।इस नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर ने की।इस अवसर पर एसडीएम नूरपुर डॉ सुरिंद्र ठाकुर,संयुक्त आयुक्त राज्य कर एंव आबकारी पालमपुर रविंद्र कुमार, ऑब्जर्वर विशाल गोरला उपायुक्त राज्य कर एंव आबकारी हमीरपुर,
राज्य कर एंव आबकारी राजस्व जिला नूरपुर के ड़ीसीएसटीई टीकम ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।आबकारी एंव कराधान विभाग के राजस्व जिला नूरपुर के ड़ीसीएसटीई टीकम ठाकुर ने बताया कि राजस्व जिला नूरपुर के कंडवाल सहित 11 टोल टैक्स वैरियर की वर्ष 2021-22 की नीलामी प्रक्रिया हुई । जिसमें विभाग द्वारा इनका रिजर्व प्राइज 6 करोड़ 5 लाख 22 हजार रखा था और यह टोल टैक्स वैरियर 7 करोड़ 30 लाख में नीलाम हुए, जोकि राणा इंटरप्राइजिज को मिले है।
गौरतलब है कि कंडवाल टोल टैक्स यूनिट में 11 टोल टैक्स वैरियर पड़ते है।