साढ़े 13 घंटों में 171 km साइकिलिंग, 6 हजार मीटर एलिवेशन गेन कर ‘शैटीनाग’ मंदिर पहुंचा जसप्रीत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मंडी। साइकिलिंग में आए दिन नए-नए आयाम स्थापित करने वाले मंडी (Mandi) शहर निवासी जसप्रीत पॉल (Jaspreet Paul) ने अब एक ओर उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने साढ़े 13 घंटों में कठिन रास्तों से होते हुए 171 किमी की राइड साइकिल (cycle) के माध्यम से पूरी की है। बीते रविवार को जसप्रीत पॉल एक अन्य साथी हर्ष के साथ सुबह साढ़े 5 बजे मंडी से साइकिल पर रवाना हुए।

मंडी से पंडोह, थलौट और थाची होते हुए शाम 5 बजे 10 हजार फीट की उंचाई पर स्थित देवता शैटीनाग के मंदिर पहुंचे। यह मंदिर सराज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम स्थान पर मौजूद है। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने साइकिलिंग के माध्यम से 6 हजार मीटर एलिवेशन गेन किया, जोकि अपने आप में बड़ी बात है। यहां से जसप्रीत और उनका साथी हर्ष, च्यूणी चेत, थुनाग और चैलचौक होते हुए रात करीब साढ़े 11 बजे वापिस मंडी पहुंचे। यह पूरी राइड 171.40 किमी बनी जिसे साढ़े 18 घंटों में पूरा किया गया, जिसमें साढ़े 13 घंटों की साइकिलिंग है।

जसप्रीत ने बताया कि उन्हें यात्रा करके आनंद महसूस हो रहा है। एक दिन में इतना अधिक एलिवेशन गेन करके राइड को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं था। हिमाचल सरकार (Government of Himachal) ग्रीन हिमाचल की दिशा में जो प्रयास कर रही है वो तभी पूरे हो सकते हैं जब लोग अधिक से अधिक संख्या में धुआं रहित वाहनों का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे स्थानों पर जाने की ठान रखी है, जहां साइकिल के माध्यम से कोई नहीं जाता हो। इस पूरी राइड के दौरान जसप्रीत ने विदेशी साइकिलिस्टों का एक रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया। मंडी से पंडोह डैम तक साइकिल पर सबसे जल्दी पहुंचने का रिकॉर्ड दो विदेशी साइक्लिस्टों के नाम था, जिन्होंने इस दूरी को 1 घंटा 2 मिनट में पूरा किया था, जबकि जसप्रीत ने इसे 55 मिनट में पूरा करके नया रिकॉर्ड बना दिया है।

जसप्रीत के साथ इस राइड को पूरा करने वाले कॉलेज स्टूडेंट हर्ष भी नेशनल लेवल माउंटेन बाइकर है। हर्ष ने बताया कि इतनी लंबी राइड उन्होंने कभी एक दिन में पूरी नहीं की। जसप्रीत के साथ इसे पूरा करने में उन्हें काफी मजा आया। पूरी राइड को कंप्लीट करना काफी चुनौतीपूर्ण था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *