आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन।
25 फरवरी। दून के पहाड़ी क्षेत्र साईं में साईंश्वर महादेव मंदिर में चल रही शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के पांचवें दिन व्यास वीरेश मैत्रेय ने सभी कथा सुनने वाले भक्तों को शिवलिंग की पूजा के बारे में बताया कि शिवलिंग की पूजा करने से ज्यादा फल मिलता है।
उन्होंने कहा कि हमारे भारतवर्ष में हर एक 8 किलोमीटर के अंदर आपको शिवलिंग दर्शन होगा ही होगा। ऐसा भी कहना है कि जिस गांव में शिव मंदिर या शिवलिंग स्थापित न हो उस गांव का तो पानी भी नहीं पीना चाहिए। इसलिए हमें शिव भक्ति करनी चाहिए और प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। ओम नमः शिवाय का मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।
इस दौरान व्यास जी ने सभी कथा में बैठे भक्तों को इस ओम नमः शिवाय मंत्र द्वारा कीर्तन करके सबको भक्ति में लीन कर दिया। शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा साईं ईश्वर शिव मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया और उनका कमेटी ने धन्यवाद किया कि ऐसे धार्मिक कार्य में आप लोगों के सहयोग से पूर्ण कर पाए जिसका आज आप लोग प्रत्यक्ष पूजा और कथा सुनकर और इस मंदिर में मत्था टेक कर और दर्शन कर कर आप सभी अपने जीवन को सफल बना रहे हैं।
कमेटी ने सभी सहयोगी पात्रों से निवेदन किया कि जो शेष कार्य अभी मंदिर में बचा है उसे भी हमने मिलजुल कर पूर्ण करना है।