आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
2 मार्च। तपोभूमि साईं में प्रसिद्ध साईं ईश्वर शिव मंदिर में चल रही शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ में 20 फरवरी से 2 मार्च तक लगातार शिव भगवान की कथाओं का व्याख्यान किया गया। इस कथा ज्ञान यज्ञ में साईं क्षेत्र के लोगों ने खूब आनंद लिया और ज्ञान की बातें सुनी।
इस ज्ञान यज्ञ का समापन 2 मार्च को हुआ। सभी कथा सुनने वालों ने व शिवरात्रि पर्व के व्रत रखने वाले लोगों ने हवन यज्ञ किया और उसके बाद कथा श्रवण की, जिसमें व्यास ने सभी को कहा कि हमें व्यर्थ में समय नहीं गंवाना चाहिए जब भी समय लगे ओम नमः शिवाय का मंत्र जाप करें। इसके अवसर पर राहुल जिला परिषद भी उपस्थित हुए।