आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जनवरी अंत तक साइबर ठगी के पांच बड़े मामले सामने आए हैं। इन मामलों में साइबर ठगों ने पीड़ितों को एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि का चूना लगाया है। इसको लेकर साइबर थाना शिमला में वित्तीय धोखाधड़ी के मामले दर्ज कर किए हैं। इन मामलों में सोशल मीडिया पर सेक्सटॉर्शन के अलावा मोबाइल टावर, ऋण और शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम ठगी हुई है। मंडी जिले के एक मामले में 17,54,000 और कांगड़ा के दूसरे मामले में 6,15,000 रुपये की ठगी हुई। इस तरह के मामलों में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो कॉल कर शातिरों ने पीड़ित की वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर ठगी की।
इसी तरह जिला बिलासपुर में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर साइबर शातिर ने एक व्यक्ति से 36 लाख रुपये की ठगी की है। वहीं, जिला कांगड़ा में ही ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 28 लाख 96 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इसके अतिरिक्त शिमला जिला में महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से ऋण के नाम पर भी 16 लाख 04 हजार 200 रुपये की ठगी का मामला साइबर थाने में दर्ज किया गया है।