सांसद खेल महाकुम्भ के लिए श्री नयनादेवी में कमेटियों का गठन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

                    अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

02 दिसंबर। सांसद खेल महाकुम्भ के लिए श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए सभी कमेटियों का गठन कर लिया गया है। राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने बताया कि स्वागत कमेटी में अप्पर मण्डल अध्यक्ष लेख राम ठाकुर, लोअर मण्डल के अध्यक्ष ओंकार ठाकुर, अप्पर मण्डल महामन्त्री रूप लाल भटटी और प्रकाश ठाकुर, लोअर मण्डल महामन्त्री विनोद शर्मा और बालकृष्ण ठाकुर इस कमेटी में शामिल है। सोशल मीडिया कमेटी में कल्लर से मितेश कौशल श्री नयनादेवी जी से दीपक शर्मा , सोलघा से अमन गुप्ता, कुदीणी से नीरज, ब्रहमपुखर से अजय महाजन,तन्बौल से विजय ठाकुर शामिल हैं। भेाजन व आवास व्यवस्था कमेटी में खारसी से मनोज ठाकुर, कोठीपुरा पे जगदीश ठाकुर, धरोट से प्रेम सिंह ठाकुर, जुखाला से सोनू ठाकुर,

कनफारा से बी0डी0सी0 उपाध्यक्ष विजय कुमार ,री से जगत राम को शामिल किया गया है। तकनीकी व अनुशासन कमेटी में जुखाला से प्रदीप शर्मा , नम्होल से कर्म सिंह ठाकुर, बैहल से मदन लाल ठाकुर, दयोथ से सोहन लाल ठाकुर, श्री नयनादेवी जी से अश्वनी कुमार को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य एवं प्राथमिक उपचार कमेटी में नयनादेवी जी से डा0 गगन गौतम, मलोखर से रमेश महाजन, कल्लर से कृष्ण लाल, स्वारघाट से यादवेन्द्र, टोबा से गोपाल चन्द, जुखाला से अंकुर गर्ग को शामिल किया गया है। शर्मा ने बताया कि आयोजन समिति में जुखाला से बृज लाल ठाकुर, श्री नयनादेवी जी से सुनील कुमार, ब्रहमपुखर से पवन ठाकुर, बैहल से रामपाल चौधरी, सुई सुरहाड से अशोक ठाकुर, नैला से अतुल शर्मा को शामिल किया गया है।

पंजीकरण समिति में खारसी से किशोरीलाल, बृहमपुखर से मनोहर लाल ठाकुर, कोठीपुरा से पवन ठाकुर, स्वारघाट से हरदयाल सिंह, घवांडल से मंगू शर्मा , बस्सी से राजेन्द्र कुमार को शामिल किया गया हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम व खेल मन्त्री की अनूठी सोच ने इस खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, वॉलीबाल, बास्केट बॉल, फुटबाल, कबडडी और एथलेटिक खेल शामिल है। सांसद खेल महाकुम्भ में 50 लाख के नकद पुरस्कार, मैडल,ट्र्ाफी और हजारों टी-शर्ट खिलाडियों को दिये जाऐंगे। एक करोड़ की राशि से प्रतिभाशाली खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि 3 दिसम्बर तक अपना पंजीकरण करवाऐं ताकि खिलाड़ियों को आगे जाने का मौका मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *