सांडापतन ब्लास्टिंग मामला:विधायक प्रकाश राणा ने SDM,तहसीलदार संग किया ग्राम पंचायत उटपुर का दौरा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

जतिन लटावा,जोगिन्द्र नगर

21 मई।जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने एसडीएम अमित मेहरा व तहसीलदार लडभड़ोल मेघना गोस्वामी के साथ उटपुर के गांव सांडापतन का दौरा किया।इस गांव में दो दिन पहले ब्लास्टिंग के चलते कई घरों को नुकसान हुआ है।विधायक ने प्रशासन को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।विधायक प्रकाश राणा ने सांडापतन में व्यास नदी पर बन रहे पुल जो धर्मपुर व संधोल क्षेत्र को जोड़ने जोड़ेगा के कार्यों
निरीक्षण भी किया।उसके उपरांत एसडीएम अमित मेहरा ने तहसीलदार लडभड़ोल मेघना गोस्वामी के साथ विश्रामगृह ब्लोटू में बैठक की।
एसडीएम अमित मेहरा ने बताया कि पुलिस थाना प्रभारी जोगिन्द्रनगर संदीप शर्मा के साथ सांडापतन में हुई ब्लास्टिंग मामले की जांच करने को लेकर वार्ता हुई है। एसडीएम अमित मेहरा ने बताया कि अगले तीन दिनों में सांडापतन में ब्लास्टिंग के कारण जिन घरों का नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट तैयार करके ओएनजीसी को भेज दी जाएगी और उसकी एक प्रतिलिपि उच्च अधिकारियों को भी दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्राम पंचायत उटपुर में उनके आने का मकसद वहां पर कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामलों की फीडबैक लेना है। उन्होंने यह भी बताया कि वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *