आवाज़ ए हिमाचल
(Rumit Singh Thakur Arrested)
नाहन, 7 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग को लेकर संघर्ष कर रहे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर को सिरमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खबर की पुष्टि एडिशनल एसपी बबिता राणा ने की है। यह गिरफ्तारी आज सुबह की गई है।
रुमित सिंह ठाकुर को देर रात पूछताछ के लिए बुलाया गया था व गिरफ्तार नहीं किया गया था। उन्होंने बताया रुमित सिंह ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक मामले में पंचायत प्रधान को सार्वजनिक जगह पर आपत्तिजनक शब्द कहे गए थे। जिसको लेकर दलित मोर्चा ने शिकायत दर्ज की थी। उसी के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है।
दलित शोषण मुक्ति मोर्चा ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को भी सौंपा था और कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, पुलिस इस मामले को लेकर पूरी गंभीरता बरत रही थी। मगर दलित शोषण मुक्ति मोर्चा की ओर से बार-बार की गई शिकायत के बाद इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लिया है।
वहीं, एडिशनल एसपी बबीता राणा ने कहा कि माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे शांति व संयम बनाए रखें जो भी कार्रवाई की जा रही है कानून के दायरे में ही की जा रही है।