सल्ली हादसा:जाने माने लोक गायक थे अजय वशिष्ठ,सवा माह के बच्चें के सिर से भी उठा पिता का साया

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

13 अप्रैल।शाहपुर के सल्ली में हुए सड़क हादसे ने एक बेहतर लोक गायक के साथ सवा माह के बच्चें के सिर से पिता का साया भी छीन लिया।बुधवार तड़के हुए इस हादसे में लोक गायक अजय वशिष्ठ की मौत हो गई।अजय के कई गाने बाजार में तहलका मचा रहे है।अजय “मिंजर मेला चंबा”,”डम्म-डम्म ढ़ोलकिए वो” व “मणिमहेशा” सहित कई गाने गा चुके थे तथा कई गानों के लांचिंग का कार्यक्रम था।उनके गानों को लोग खूब पसंद करते है।यही बजह है कि उनके गानों में लाखों व्यूज है। अहम व दुःखद यह है कि अजय अपने पीछे सवा माह के बेटे,लगभग दो साल की बच्ची व नौजवान पत्नी को छोड़ गए है।पति की मौत की खबर लगने के बाद पत्नी बार- बार बेहोश हो रही है,वे अपनी सुध बुध खो चुकी है।उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

यहां बता दे धुलारा निवासी अजय का परिवार वर्तमान में ज्वाली के भाली में रह रहा था।अजय बेहतर गायक होने के साथ-साथ जबरदस्त चालक भी थे तथा ड्राइविंग स्कूल भी चलाते थे।अजय सिहुंता में भी ड्राइविंग स्कूल चलाने की योजना बना रहे थे।अजय ने शाहपुर स्थित केवल ड्राइविंग स्कूल में कार्य करने के साथ ड्राइविंग भी सीखी थी।अजय के ससुराल बोह के सपेड़ा में है तथा वे ससुराल पक्ष के साथ ही नोहली में शादी से पहले दी जाने वाली लोड़क लेकर गए थे।नोहली में उनके मामा ससुर है।बताया जा रहा है कि अजय अपने दोस्तों के साथ मंगलवार की शाम नोहली पहुंचे थे तथा रात भर एंजॉय के बाद तड़के करीब पौने चार बजे नोहली से अपने घर के लिए निकल पड़े थे,लेकिन कुछ ही दूरी बाद कनोल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।हादसे में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि अजय ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ा।

बताया जा रहा कि हादसा सुबह करीब पौने चार व चार बजे के बीच हुआ है,लेकिन इसकी जानकारी सुबह करीब साढ़े पांच बजे उस समय लगी जब साथ स्थित एक घर की महिला ने खाई में लाइट जलते हुए देखी। महिला ने इसकी सूचना तुरंत पंचायत प्रधान को दी।सूचना मिलने के बाद लोग घटना स्थल पर पहुंचे तथा इसकी जानकारी पुलिस व एबुलेंस को दी।स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बचाब के कार्य शुरू कर दिए।एबुलेंस लेट पहुंचने के चलते स्थानीय लोगों ने अपनी गाड़ी में घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो गई थी।पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही अजय का शव घर पहुंचा पूरा क्षेत्र चींख पुकार से गूंज उठा।सैंकड़ो लोगो ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *