सलूणी हत्याकांड; एनआईए जांच को तैयार सरकार, पर माहौल न बिगाड़ें लोग: सीएम सुक्खू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा जिला के सलूणी क्षेत्र में युवक की हत्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उसके बाद हुई आगजनी पर भी चिंता व्यक्त की है। शिमला में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रिप्रेजेंटेशन दें, तो उन्हें इस मामले की जांच एनआईए से करवाने में भी कोई हर्ज नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड के सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं। अब इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। इससे प्रदेश में भय का वातावरण बनेगा, जो हिमाचल की संस्कृति के मुताबिक नहीं है। सभी समुदायों के सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी सरकार की है। यदि किसी को कोई नाराजगी या आपत्ति है, तो सरकार से बात करे। उपद्रव फैलाना मामले का हल नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले में विपक्षी दल से भी संवाद करेंगे। खुद भी प्रभावित लोगों से बात करेंगे।

प्रदेश में कानून व्यवस्था को कोई हाथ में नहीं ले सकता। यदि भाजपा नेताओं को लगता है कि इस हत्याकांड में कोई और एंगल भी है तो बताएं, उसी मुताबिक जांच करने में सरकार को कोई दिक्कत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है कि भाजपा युवा मोर्चा का कोई अध्यक्ष लोग ले जाकर वहां कोई उपद्रव करे। किसी अपराधी को सरकार का संरक्षण नहीं है। इस हत्याकांड में शामिल कोई भी व्यक्ति नहीं बचेगा, लेकिन अब इस मामले में राजनीति हो रही है। उन्होंने लोगों से प्रदेश में एकता तथा सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी इस घटना को राजनीतिक या सांप्रदायिक रंग न देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश सरकार इस कठिन घड़ी में पीडि़त परिवार के साथ है तथा सरकार पीडि़त परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *