आवाज़ ए हिमाचल
शान्ति गौतम, बीबी एन
28 मार्च। सर्व सहायता संगठनद्वारा शहीदी सप्ताह शहीदों की याद में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 76 लोगों ने रक्तदान किया
संगठन के द्वारा जिला हॉस्पिटल सोलन की टीम बुलाकर खरौनी टालीवाल क्लीनिक मैं एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग से डॉ आनंद नालागढ़ बीएमओ ने शिरकत की। विशेष अतिथि पुलिस विभाग से श्यामलाल एसएचओ नालागढ़ उपस्थित रहे।
बीएमओ नालागढ़ ने सर्व सहायता संगठन की इस शिविर को आयोजित करने के लिए सराहना की और कहा इससे काफी जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा एवं गर्मियों की शुरुआत काफी तेजी से हो गई है, जिसके लिए हमें अवेरनेस कैंप भी शुरू करने चाहिए जिससे गर्मियों में आने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
एसएचओ नालागढ़ श्यामलाल ने कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में काफी लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है इससे उन जरूरतमंदों की जान को बचाया जा सकता है। ऐसे रक्तदान शिविर से काफी लोगों को लाभ मिलेगा जल्द ही एक विभागीय कैंप ऑर्गेनाइज कराएंगे । इस अवसर पर सदाव्रत क्लीनिक के द्वारा एक विशाल फ्री स्वास्थ्य चेकअप कैंप आयोजित किया गया जिसमें अलग-अलग बीमारियों के विशेषज्ञ ऑर्थो रोग विशेषज्ञ आंखों नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ने भी काफी मरीजों को फ्री में दवाइयां वितरित की जिससे काफी बीमार व्यक्तियों को लाभ मिला और कहा कि भविष्य में भी हम अपने क्लीनिक के माध्यम से अनेकों रोग विशेषज्ञों की टीम बुलाकर समय-समय पर फ्री कैंप कराएंगे।
इस कैंप में हरि ओम योगा सोसाइटी के संस्थापक कुलवीर आर्य इंडस्ट्री एडवाइजर हेमंत एंटी करप्शन प्रेसिडें, सर्व सहायता संगठन उपाध्यक्षर भूपेंद्र शुभम संजय आदि सदस्य मौजूद रहे । संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने सर्वप्रथम सदाव्रत क्लीनिक के संस्थापक डॉक्टर गुरिंदर सैनी का धन्यवाद व्यक्त किया कि उन्होंने इस कैंप के लिए संगठन का सहयोग किया तथा सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद व्यक्त किया। जन-जन से अपील की जहां पर भी किसी को इमरजेंसी रक्त की आवश्यकता पड़ती है उसके लिए सभी को आगे आना चाहिए रोड एक्सीडेंट में या किसी और स्थिति में अगर ब्लड की आवश्यकता पड़ती है तो वह भी संगठन से संपर्क कर सकते हैं एवं भविष्य में संगठन निरंतर मानव सेवा के कार्यों करता रहेगा।