आवाज़ ए हिमाचल
12 अक्तूबर। कोयला संकट के कारण देश भर में पैदा हालातों के बीच कच्चे माल की बढ़ती किल्लत से सरिया की कीमतें उछलने लगी है , महज चार दिन में ही सरिया की कीमतों में पांच हजार रुपए प्रति टन का इजाफा हो गया है। दरअसल कोयले की किल्लत से विभिन्न सेक्टर के उद्योगों में उत्पादन प्रभावित हुआ है। परिणामस्वरूप स्पंज आयरन सहित संबंधित कच्चे माल की कीमतें बढ़ गई है,
जिसका असर अब सरिए की कीमतों पर पड़ा है। कच्चे माल की कीमतों में आए उछाल की वजह से स्टील कंपनियों ने दबाब में सरिया सहित अन्य लौह उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। विगत चार दिनों के भीतर ही विभिन्न ब्रांड का अलग अलग माप का सरिया रिटेल में रिकार्ड 60 हजार से सीधे 65 हजार रुपए प्रति टन के करीब पहुंच गया है।
सरिया की कीमतों में पांच हजार रुपए प्रति टन की यह पिछले कुछ अरसे में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। कीमतों मेंं आए उछाल से जहां कारोबारी हैरान परेशान है, वहीं घर व अन्य निर्माण कार्याें में लगे लोगों के पसीने छूटने लगे है। स्पंज आयरन की कीमतें 33 हजार रुपए से बढ़कर 39 हजार रुपए प्रति टन और स्टील स्क्रैप की कीमतें 30 रुपए प्रति किलों से बढ़कर 40 रुपए पहंुच गई है।