सराहा उपमंडल की मानगढ पंचायत में फटा बादल, कंरट लगने से एक व्यक्ति की मौत

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

राजगढ, जीडी शर्मा।  सराहा उपमंडल की ग्राम पंचायत मानगढ़ में रविवार देर शाम को बादल फटने से शैक्षणिक स्थल बडू साहिब के साथ जागती खड्ड में बाढ़ आ गई । घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पच्छाद ने नुकसान का जायजा लिया ।बताया जा रहा है कि तेज पानी के बहाव से बडू साहिब में बिजली के पोल गिरने से चारों ओर करंट आ गया, जिसमें एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। इस पर कलगीधर ट्रस्ट के प्रंबधन ने  पूरे संस्थान की बिजली बंद कर दी है।

कलगीधर ट्रस्ट के मुख्य सेवादार जगजीत सिह (काका वीर ) के अनुसार दरबार हाल के सामने नीचे की ओर बने सभी कमरों में बाढ़ का पानी आ गया था। सकक के किनारे खड़े वाहन भी पानी में  बह गये हैं।  उन्होने कहा कि शिक्षण संस्थान मे रह रहे सभी छात्रो को हास्टलो की उपरी मंजिलो मे सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था और उनको भोजन पानी की पूरी व्यवस्था वही कर दी गई है। पूरे बडू साहिब परिसर में लगभग चार से पांच फूट तक पानी भर गया था। मगर धीरे-धीरे पानी कम हो गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही देर रात विधायक रीना कश्यप बडू साहिब के लिए निकली। मगर राजगढ बडू साहिब सडक कोट के ढांक के पास भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गई। इसके अतिरिक्त राजगढ नाहन सडक पर बडू साहिब के पास लगभग छहं दशको पुराना पूल भी बह गया है, जिसके राजगढ बडू साहिब नाहन मार्ग बंद हो गया है।

दूसरी ओर पच्छाद की बनाह घिन्नी पंचायत के मंडी खड़ना गांव का जसवंत सिंह (62) खड्ड में पानी के बहाव की चपेट में आने से बह गया। देर रात तक ग्रामीण लापता को ढूंढने के प्रयास में जुटे रहे। उधर पूरे विधानसभा क्षेत्र पच्छाद मे भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। सभी नदी नाले उफान पर हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *