सराज की थाची-डीडर सड़क पर पलटी सूमो,15 लोग घायल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

07 मई।सराज की थाची-डीडर सड़क पर जीरो प्वाइंट के पास सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 11 कुल्लू और चार मंडी जिले से हैं। छह को गंभीर चोटों के चलते नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक घायल जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है। शेष को बालीचौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। चार सदस्य एक ही परिवार के हैं। हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर एंबुलेंस से बालीचौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।


सभी सवार धार गांव में किसी परिचित के घर की प्रतिष्ठा में भाग लेने जा रहे थे। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ओवरलोड सूमो बालीचौकी जीरो प्वाइंट से निकल रही थी तो दूसरी तरफ से एक गाड़ी आई। इस गाड़ी से बचते हुए टाटा सूमो के चालक ने गाड़ी को बाहर की तरफ मोड़ा तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई। तहसीलदार बालीचौकी रमेश राणा ने बताया कि गंभीर सात सवारियों को प्रशासन की ओर से 15-15 हजार रुपये और एक को 10,000 की राहत राशि दी है। अन्य घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की राहत प्रदान की गई है

अस्पताल में भर्ती घायल
दलवंत पुत्र केसू राम निवासी सुजाड़ तहसील बंजार (कुल्लू), जयचंद पुत्र वर चंद निवासी चलाअड़ी तहसील बंजार (कुल्लू), भगवती पत्नी केशव राम निवासी शालाधार तहसील बंजार (कुल्लू), विद्या देवी पत्नी हेतराम निवासी नुहांडा तहसील बंजार (कुल्लू), मेघ सिंह पुत्र सीताराम निवासी शायरी तहसील बालीचौकी मंडी, देवकी देवी पत्नी देवेंद्र कुमार निवासी शवाथा तहसील बालीचौकी मंडी को नेरचौक और नोक सिंह पुत्र रामदास निवासी पलाईछ तहसील बंजार (कुल्लू) मंडी जोनल अस्पताल में भर्ती हैं।

प्राथमिक उपचार के बाद दी छुट्टी
निर्मल देव पुत्र जगदीश निवासी शालावार तहसील बंजार (कुल्लू), पवन कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी शवाथा तहसील बालीचौकी मंडी, लित्रा पुत्री देवेंद्र कुमार बालीचौकी मंडी, मदन गोपाल पुत्र हेतराम निवासी नुहाडा तहसील बंजार (कुल्लू), रामी देवी पत्नी दलवत निवासी सुजाड़ तहसील बंजार (कुल्लू), सरला देवी पत्नी खेम राज निवासी जुहड तहसील आनी (कुल्लू) और खेमराज पुत्र परसराम निवासी आनी कुल्लू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *