आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
6 जनवरी। सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए कोरोना वैक्सीनशन कैम्प आयोजित किया गया है। जिसमें 15 से लेकर 18 वर्ष तक आयु के छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर अन्य स्कूली छात्रों को भी जागरूक किया। स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र स्वस्तिक गौतम ने बताया कि कोरोना ले लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन ही एकमात्र बचाव है। लिहाज़ा सभी छात्र बिना हिचक के इस वैक्सीन को लगवाएं,
और अन्य छात्रों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। प्रधानाचार्य गणेश शर्मा ने बताया कि यह कोरोना वैक्सीन सभी छात्रों को सुरक्षित करेगी। साथ ही इनकी पढ़ाई भी इससे प्रभावित होने से बच जाएगी। इनका कहना है कि अगर सभी बच्चों को वैक्सीन लग जाती है तो पढ़ाई पर कोई असर नही होगा। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन सुरक्षित है और इससे डरने की कोई बात नहीं है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता,
स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनाली शर्मा ने बताया कि स्कूल की लगभग 60 छात्राओं के लिए यह कोरोना वैक्सीन कैम्प लगाया गया है। दसवीं के 33 बच्चों को पहली डोज लगी। उन्होंने कहा कि सरकार का यह सराहनीय कदम है। इससे ना केवल बच्चे सुरक्षित होंगे बल्कि उनके अभिभावक भी राहत की सांस लेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ना लगवाने के कारण बच्चों में डर था लेकिन अब वैक्सीन लगने के बाद यह बच्चे भी सुरक्षा कवच में होंगे। कोरोना के ओमिकरोन वैरिएंट को लेकर उन्होंने कहा कि बच्चों को समय समय पर जागरूक किया जा रहा है और उन्हें कोरोना नियमों की पालना करने के लिए कहा जा रहा है।