आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। सरस्वती विद्या मंदिर मेन मार्केट विद्यालय में शुक्रवार को संकुल स्तर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर नगर के मेन मार्केट, लखनपुर, रौडा सेक्टर, निहाल और नम्होल विद्यालयों ने भाग लिया।सभी प्रतिभागियों ने एक से एक बडकर विज्ञान और गणित से संबधी मॉडल्स बना कर सबका मन मोह लिया। मॉडल्स में जल संरक्षण, ट्रैफिक सिस्टम, पर्यावरण संरक्षण, टेक्नोलोजी पर आधारित विषयों से संबंधित मॉडल्स शामिल थे।
संकुल एक प्रमुख पूर्ण चंद ने बताया कि आज के विज्ञान मेले में शामिल बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया है। और बहुत ही सुंदर तरीके अपने अपने मॉडल्स का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि इस विज्ञान मेले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को जिला स्तर पर विज्ञान मेले में भेजा जाएगा। वहीं, विद्यालय प्रधानाचार्य रंजना शर्मा ने विज्ञान मेले में शामिल हुए सभी स्कूलों के आचार्य दीदियों और बच्चों का अभिनंदन किया और उन्हें विज्ञान मेले का महत्व बताया। इस अवसर पर विद्यालय की दीदियों प्रोमिला ,नीलम, सुनीता, निर्मला ने व्यवस्थाओं का बेहतर तरीके से संचालन किया।
बिलासपुर के व्यवसायी और समाजसेवी अरविंद सरीन बतौर मुख्यततिथि शामिल हुए। उन्होंने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की और विद्यालय प्रबंधन को भविष्य में भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से विज्ञान मेले में शामिल हुए सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय की ओर से इस विज्ञान मेले में शामिल हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
विज्ञान मेले के शिशु वर्ग मे ये रहे परिणाम
शिशु वर्ग में पत्र वाचन के तहत फूड चेन में रूदांश प्रथम मेन मार्किट , वैष्णवीं व अभिनव दूसरे स्थान पर रौडा व डियारा, जल संरक्षण व शुद्धिकरण में सानवी प्रथम मेन मार्किट प्रथम , तमन्ना व मानवी नम्होल तथा रौडा दूसरे स्थान पर रहे। सोलर पावर इरीगेशन में कनक डियारा प्रथम, जबकि बाल वर्ग के तहत वर्षा जल संग्रहण में नैतिक एसवीएम रौडा प्रथम , वायु प्रदषण में अंकिता नम्होल प्रथम, रही। वहीे, किशोर वर्ग में प्रियांश नम्होल सडक सुरक्षा माडल, शिवांश एसवीएम रौडा स्मोक आर्ब्जवर व जतिन रौडा शारीरिक बनावट के माडल प्रथम रहे। शिशु वर्ग के माडल प्रतियोगिता में जागरिति मेन मार्किट फरेक्शन , करीश लखनपुर बेसिक आपरेशन, अभिजय रौडा डिवीजन वाल, मनन मैहता रोडा त्रिकोणमति माडल में प्रथम रहे। जबकि बाल वर्ग में आर्य लखनपुर रेगुलर पोलीगोन, कांव्यांश एंगलस प्रोपटीस , शिवांश त्रिकोणमतीय रौडा सेक्टर प्रथम रहे। किशोर वर्ग में दीक्षित नम्होल पाईथाागोरस, तमर नम्होल त्रिकोणमतीय में प्रथम रहे। संगणक माडल के बाल वर्ग में खुशबू नम्होल प्रथम रही। जबकि किशोर वर्ग में शुभम शर्मा व सानिया ठाकुर नम्होल रहे।