सरस्वती विद्या मंदिर बद्दी में संपन्न हुआ गणित-विज्ञान मेला व संस्कृति महोत्सव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बद्दी। सरस्वती विद्या मंदिर बद्दी में दो दिवसीय गणित- विज्ञान मेला संपन्न हुआ, जिसमें विज्ञान प्रश्न मंच, संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच, संस्कृत प्रश्न मंच और वैदिक गणित प्रश्न मंच और संगणक पर आधारित प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें सोलन जिला के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस मौके पर संपन हुई प्रतियोगिताओं में संस्कृति प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर बद्दी ने शिशु, बाल और किशोर वर्ग ने तीनों में प्रथम ने स्थान प्राप्त किया, जबकि सरस्वती विद्या मंदिर सोलन ने द्वितीय प्राप्त किया विज्ञान प्रश्न मंच शिशु वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर बद्दी ने प्रथम और दाडलाघाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बाल वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर बद्दी ने प्रथम और और दाडलाघाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया संस्कृत प्रश्न मंच में सरस्वती विद्या मंदिर शिशु वर्ग गुल्लरवाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बाल वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर बद्दी ने प्रथम और सोलन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया थम और सोलन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर बद्दी ने प्रथम और सोलन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।वैदिक गणित बाल वर्ग में बद्दी प्रथम और दाडलाघाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, संगणक बाल वर्ग में बद्दी प्रथम और दाडलाघाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, विज्ञान प्रयोग किशोर वर्ग में बद्दी ने प्रथम और सोलन ने दिवितीय स्थान प्राप्त किया

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति अखिल मोहन , नवीन रावत प्रान्त सहसचिव हिमाचल शिक्षा समिति, मस्त राम अध्यक्ष जिला सोलन, कनैह्या लाल जिला मंत्री सोलन इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से उपस्तिथ रहे और अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। सभी विजेता टीमें अक्टूबर मास में होने वाली प्रान्त स्तरीय गणित-विज्ञान मेले और संस्कृति महोत्सव में भाग लेंगी जिसकी जानकारी स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश दत्त ने दी। गीता राम प्रधानाचार्य स. वि. म.दाडलाघाट , पवन कुमार प्रधानाचार्य स. वि. म.बरोटीवाला, नरेश कुमार प्रधानाचार्य स. वि. म. मलोखर, रमा वर्मा, मोनिका देवी, सुनीता सेमवाल, मोनिका देवी, नीलम, बन्दना, रुचिका और पंकज बिस्ट भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *