सरस्वती विद्या मंदिर गुलरवाला में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस

बीबीएन , 26 जनवरी , स्वस्तिक गौतम : 

सरस्वती विद्या मंदिर गुलरवाला में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रबंध समिति सदस्य सीता राम भारद्वाज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। राष्ट्रगान के साथ पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

संविधान और लोकतंत्र की मजबूती पर दिया संदेश

मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे मजबूत और व्यापक संविधान है, जो प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार प्रदान करता है।

उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से देश को सशक्त लोकतांत्रिक व्यवस्था मिली।

उन्होंने युवाओं से संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने, नशे से दूर रहने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि देश की प्रगति तभी संभव है जब नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें और समाज में एकता व भाईचारे की भावना को मजबूत करें।

देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम

समारोह के दौरान विद्यालय के सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीतों, लोक नृत्यों और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू, प्रबंध समिति सदस्य प्रताप भारद्वाज, राजकुमार, प्रताप मोहन भारतीय, अरविंद, सोनम सहित स्टाफ सदस्य रीता, सुनीता, सुमन, शालू, सतीश, सुषमा, कविता, कल्पना, सोनू, साक्षी, नीता, संगीता, अभिभावक एवं विद्या मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने वाले भैया-बहन उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों और अभिभावकों को मिष्ठान वितरित किया गया। वहीं क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *