आवाज़ ए हिमाचल
विनय गोस्वामी,आनी
17 जून।सरस्वती विद्या मंदिरों की तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन हो गया है।आनी व निरमंड ब्लाॅक की दस स्कूलों के पांच सौ प्रतिभागियों में प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। समापन अवसर पर नम्होंग पंचयत प्रधान उर्मिला व विद्युत बोर्ड के एसडीओ भूषण ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी स्कूलों के शिक्षकों को बधाई दी।एसडीओ भूषण ठाकुर ने सफल आयोजन के लिए 21 हजार रूपये व प्रधान उर्मिला ने 11 हजार रूपये की सहयोग राशि भेंट की।
एसवीएम कुंगश के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने उपस्थित सभी मेहमानों का स्वागत किया।उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो वाॅलीबाल, बेडमिंटन, चैस, कैरम आदि प्रतियोगिताओं के अलावा सभी स्कूलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें छात्रों को शिशु, बाल और किशोर वर्ग में बांटा गया था। किशोर वर्ग के भैया खो-खो में कुंगश प्रथम जबकि आनी द्धितीय स्थान पर रहा। खो-खो के बाल वर्ग में और शिशु वर्ग में कुंगश प्रथम,जबकि दलाश द्धितीय स्थान पर रहा। खो-खो बहना वर्ग में भी कुंगश प्रथम,जबकि आनी व दलाश द्वितीय स्थान पर रहा। शिशु वर्ग भैया के कबड्डी में आनी प्रथम, दलाश दूसरे स्थान पर रहा,जबकि बाल वर्ग में नित्थर प्रथम, आनी द्वितीय स्थान पर रहा। कबड्डी के किशोर वर्ग में कुंगश प्रथम जबकि दलाश दूसरे स्थान पर रहा। बहनो के किशोर वर्ग में दलाश प्रथम जबकि निरमंड दूसरे स्थान पर रहा। वाॅलीबाल के किशोर वर्ग में आनी प्रथम जबकि कुंगश दूसरे स्थान पर रहा। बाल वर्ग में नित्थर प्रथम जबकि आनी दूसरे स्थान पर रहा।बहनों के वर्ग में कुंगश प्रथम, आनी द्वितीय, जबकि बाल वर्ग में आनी प्रथम, कुंगश द्वितीय स्थान पर रहा। भाषण के किशोर वर्ग में आनी स्कूल की वर्निका शर्मा प्रथम, कुंगश की वैष्णवी द्वितीय जबकि निरमंड की दिव्या ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण के बाल वर्ग में नित्थर के सात्विक प्रथम, कुंगश के प्रेजल द्वितीय जबकि आनी के वीरेन ने तीसरा स्थान हासिल किया। शिशु वर्ग में च्वाई की मानवी ने प्रथम,आनी की आरंयशी ने दूसरा जबकि कुंगश की एशवी के तीसरा स्थान हासिल किया। चैस प्रतियोगिता में कुंगश और कराणा प्रथम,जबकि निरमंड च्वाई ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा अन्य सभी खेलों में मौजूद प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।