आवाज़ ए हिमाचल
04 जुलाई।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रशासन को संवेदनशील व जवाबदेह बनाकर जन समस्याओं का घर द्वार पर ही समाधान उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
सरवीन चौधरी शाहपुर विधान सभा क्षेत्र में ग्राम बेंटलु , रछियालु व कुठमा में जनसंवाद कार्यक्रम में बोल रहीं थीं ।
सरवीन चौधरी ने कहा कि जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के तथा जन शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए जनमंच कार्यक्रम कारगर सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन लोगों की समस्याओं, शिकायतों, मांगो व सुझावों को दर्ज करवाने के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है।
इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यह बताना है कि कैसे लोगों द्वारा इन विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है तथा इन योजनाओं से लोगों के आवास, पेयजल की उपलब्धता, भोजन, स्वास्थ्य तथा पोषण, जीवनयापन तथा वित्तीय समावेश पर क्या बदलाव हुए हैं।
सरवीन चौधरी ने कहा की बेंटलू में सामुदायिक भवन के ऊपर की मंजिल बनाने के लिए 2 लाख 50 हज़ार तथा महिला मंडल रछियालु पर डेढ़ लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं । इसके अलावा रजोल में 2 करोड़ 20 लाख की लागत से 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया गया जिसमें लगभग 5 पंचायतें लाभान्वित हुई हैं ।
जलजीवन मिशन चरण 2 के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुठमा में 118 नलके लगाने का प्रावधान है जिसमें 7 लाख 18 हज़ार रुपये व्यय होंगे । 3 लाख 12 हज़ार की लागत से रछियालु में भी 52 नलके लगाए जाएंगे
सरवीन ने अपनी विधायक निधि से 10 महिला मण्डलों को एक लाख के चेक वितरित किए।कुठमा में शमशान घाट शेड बनाने के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इसके उपरांत सरवीन चौधरी ने लोगों की समस्यायें भी सुनीं तथा अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया जबकि शेष समस्याओं के समाधान के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर सहायक अभियंता विद्युत अनिल कुमार , सहायक अभियंता लोनिवि विवेक कालिया , जे ई जलशक्ति ऋषभ , जे ई लोनिवि कृष्ण चन्द , प्रधान घरोह तिलक शर्मा , प्रधान कुठमा( बेंटलू) रवि कुमार एक्स चेयरमैन अश्वनी चौधरी , उपप्रधान अमित कुमार , प्रधान रछियालु संजू कुमारी , उपप्रधान अब्दुल रहमान , प्रधान लदवाड़ा योग राज चड्ढा , महिला मंडल प्रधान अनीता कुमारी , अनीता धीमान , सुनीता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।