सरवीन ने डोहब छिंज मेला में विकासात्मक कार्यों के लिए दिए लाखों रुपए

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

26 मार्च।मेले मनोरंजन का साधन होने के साथ साथ हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक भी हैं। मेलों के आयोजन से लोगों में प्यार, सद्भावना, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है ।यह विचार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने आज डोहब में एक दिवसीय छिंज मेले के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक परम्परा के साथ हमारा समृद्ध इतिहास जुड़ा है। मेलों में जहाँ पर मनोरंजन होता है वहीं पर आपसी भाईचारा भी बढ़ता है ।

उन्होंने कहा कि इस बजट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। सामाजिक न्याय मंत्री ने स्टेज की सीढ़ियां बनाने के लिए 3 लाख, स्टेज पर छत बनाने के लिए एक लाख, मेला कमेटी को 31000 हजार देने की घोषणा की । उन्होंने डोहब पंचायत के नरयाल में सामुदायिक भवन के पास किचन शेड बनाने के लिए एक लाख रुपये देने की तथा वार्ड 6 और 7 के श्मशान घाट की मरम्मत हेतु 50 हजार रुपये देने घोषणा भी की । उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को स्टेज के ऊपर से गुजर रही तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।


इसके उपरान्त उन्होंने पहलवानों को पुरस्कृत किया ।
इससे पहले मेला कमेटी के प्रधान करतार चंद चौधरी तथा समस्त कमेटी सदस्यों ने मुख्यातिथि को शाल-टोपी देकर सम्मानित किया ।
मंत्री ने गाँव में लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर निपटारा करते हुए शेष को संबंधित विभागों को शीघ्र निपटारे के आदेश के साथ प्रेषित किया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत डोहब उप प्रधान सुशील सेठी, पूर्व बीडीसी चेयरमैन अश्विनी चौधरी, पंचायत के वार्ड सदस्य, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, बीडीसी सदस्य उषा देवी, शिक्षक महासंघ प्रांताध्यक्ष पवन, अनिल जरयाल, पूर्व प्रधान राजीव,अजीत महाजन, मोहिन्दर चौधरी, तनु महाजन, रविदत्त शर्मा, राकेश मनु, संजय शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *