सरवीन ने कलरू सामुदायिक भवन को दिए पांच लाख,दीनानगर के अमन ने जीती बड़ी माली

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

22 मई।प्रदेश की संस्कृति, साहित्य तथा भाषाओं के विकास पर राज्य सरकार ने विशेष बल दिया है। प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व सृजनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सरवीन चौधरी आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत परगोड़ के कलरू में छिंज मेले के समापन अवसर पर बोल रहीं थीं।


उन्होने कहा कि कलरू पुल का काम पूरा हो गया है तथा इसका जल्द लोकापर्ण किया जाएगा। उन्होने कहा कि चंगर क्षेत्र में करोडों के काम किए जा रहे है।उन्होंने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।


सरवीन ने कहा कि मेलों में खेल प्रतियोगिताओं एवं कुश्तियों के आयोजन से लोगों का मनोरंजन होता है और साथ ही अपनी प्रतिभा दिखाने एवं उभारने के लिए मंच भी मिलता है।
इससे पूर्व कलरू-परगोड़ मेला कमेटी के अध्यक्ष रोशन लाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया तथा मेले की गतिविधियों से सम्बन्धित जानकारी दी।
सरवीन चौधरी ने मेला कमेटी को 21000 रुपए और सामुदायिक भवन कलरू के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कुश्ती में रहे विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
छोटी माली लंज के कुलविंद्र ने दीनानगर के कर्ण को हराकर जीती,जबकि बड़ी माली के लिए अमन नंदपुर व काकी दीनानगर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अमन ने काकी को हराकर बड़ी माली पर कब्जा जमाया।

विजेता को 5100 रूपये हारने वाले पहलवान को 4100 रूपये देकर सम्मानित किया गया।वहीं छोटी माली के विजेता पहलवान को 3100 व हारने वाले पहलवान को 2100 देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष रोशन लाल, पंचायत प्रधान परगोड हेमराज,महिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार,तिलक राज, रधुवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रितम चौधरी, बलवीर ठाकुर,राकेश कुमार मन्नू,सोनू, सिकंदर सिंह,अशोक कुमार,इश्वर सिंह सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *