मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए अहम निर्णय, बोह व रजोल में विज्ञान तो घरोह में वाणिज्य की कक्षाएं होंगी शुरू
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के लिए कई सौगातें दिलवाई हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान शाहपुर के धारकंडी को सरकारी डिग्री कालेज मिल गया है। मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है। इस कॉलेज को रिडकमार का नाम दिया गया है।
अहम बात यह है कि इसे मंजूरी मिलते ही शाहपुर एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र बन गया है, जहां तीन डिग्री कालेज हो गए हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में शाहपुर को सब फायर कार्यालय खोलने और इसमें आवश्यक पदों को भरने को भी मंजूरी मिली है। इसके आलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोह व राजोल में साइंस तथा घरोह में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करने को भी अनुमति मिली है।
सरवीन की बदौलत मिली इन सौगातों से विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में खुशी का माहौल है। बड़ी बात यह है कि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की यह लगातार चौथी बैठक है, जब शाहपुर को थोक में सौगातें मिली हैं। सरवीन चौधरी जिस तरह से एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं शाहपुर के लिए करवा रही हैं, उससे उनके विरोधियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। सरवीन ने इस बार शाहपुर में ऐसे-ऐसे कार्यालय को मंजूरी दिला दी है, जिनके बारे में कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। अब शाहपुर की जनता की जुबान पर भी यह चर्चा आम होने लगी है कि यहां कांग्रेसी जहां टिकट के लिए आपस में ही लड़ रहे हैं, वहीं सरवीन इससे दूर न केवल घोषणाओं पर घोषणाएं करवा रही हैं, बल्कि उन्हें मंत्रिमंडल में लगातार मंजूरी भी दिला रही है।
मंत्रिमंडल की पिछली बैठक की अगर बात की जाए तो उसमें मॉडल केरियर केंद्र व उप रोजगार कार्यालय को मंजूरी मिली थी। इसके आलावा हरचक्कियां आईटीआई के लिए चार ट्रेड व 14 पद भरने, प्रेई हाई स्कूल को 12वीं तक का दर्जा व एटीसी में पद भरने को मंजूरी मिली थी।मॉडल केरियर सेंटर की अगर बात की जाए तो यह अपने आप में एक भव्य इंस्टीट्यूट है। इस केंद्र में युवाओं को विभिन्न कोर्स करवाएं जाएंगे।कोर्स के बाद उन्हें उप रोजगार कार्यालय के माध्यम से रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। सरवीन चौधरी ने विभिन्न घोषणाओं की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व मंत्रिमंडल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद शाहपुर को हिमाचल के एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है, जिसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रही हैं।