आवाज़ ए हिमाचल
आशीष पटियाल
12 मार्च।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का शाहपुर दौरा क्षेत्रवासियों के लिए कई सौगातें दे गया।अहम यह है कि मुख्यमंत्री का शाहपुर दौरा भले ही हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ की बदौलत बना हो,लेकिन स्थानीय विधायक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी की कुशल रणनीति व मधुर सबंधों के चलते यह शाहपुर के लिए खास बन गया।सरवीन ने निजी बस ऑपरेटर संघ का कार्यक्रम होने के बाबजूद जिस तरह से मुख्यमंत्री से एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण मांगे मनवाई है वे उनके विरोधियों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
सरवीन ने मुख्यमंत्री से धारकंडी, चंगर यहां तक की शाहपुर की सेंटर वेल्ट के लिए महत्वपूर्ण विकासात्मक घोषणाएं करवा न केवल एक संतुलन बनाने का प्रयास किया है,बल्कि अपने विरोधियों के उस बयान की धज्जियां भी उड़ा दी है,जिसमे कहा जाता है कि उनके मुख्यमंत्री से सबंध ठीक नहीं है।सरवीन के कहने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लंज में खुले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ उपलब्ध करवाने व भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की पहली क़िस्त जारी करने की घोषणा की।यहां बता दे कि कांग्रेस की पूर्व सरकार के दौरान यहां सीएचसी खोलने का एलान हुआ था, लेकिन तब से अब तक न तो इसे अपना भवन मिल पाया है और न ही पूरा स्टाफ।कांग्रेस नेता अक्सर इस मुद्दे पर सरवीन चौधरी को घेरते नजर आते थे,लेकिन सरवीन ने मुख्यमंत्री से इस अस्पताल के लिए स्टाफ व भवन निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए की घोषणा करवा जहां क्षेत्र की मांग को पूरा किया है,वहीं कांग्रेस से इस मुद्दे को भी छीन लिया है।
सरवीन ने इसके अलावा मुख्यमंत्री से चड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा भी बढ़वा क्षेत्र की कई पंचायतों की बड़ी व पुरानी मांग को पूरा कर दिया है।सरवीन ने यहां भी बड़ी कुशलता के साथ कांग्रेस से एक और मुद्दा छीन लिया।मुख्यमंत्री ने तत्वाणी व कुठारना में पशु डिस्पेंसरी खोलने की भी घोषणा की है।इसके अलावा उन्होंने शाहपुर को मॉडल केरियर सेंटर खोलने की भी घोषणा की।सरवीन ने यह सेंटर चंगर क्षेत्र में खोलने का एलान कर लोगों की एक और पुरानी मांग को पूरा कर दिया।चंगर क्षेत्र में आईटीआई खोलने की मांग काफी पूरानी थी।मॉडल केरियर सेंटर आईटीआई की तर्ज़ पर ही कई कोर्स करवाएगा।
मुख्यमंत्री ने शाहपुर में इंडौर स्टेडियम खोलने का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का अश्वाशन भी दिया है।यहां बता दे कि सरवीन इससे पहले कैबिनेट की बैठक में शाहपुर में लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय,दरिणी में उपमंडल कार्यालय व बोह में जेई सेक्शन खोलने को मंजूरी दिला चुकी है तथा अब एक ही दिन में पांच बड़ी घोषणाएं करवा अपना लोहा मनवाया है।मुख्यमंत्री का यह दौरा सरकार में सरवीन का कद बढ़ाने संग विरोधियों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है।