सरवीण ने चंबी में सब्जी मंडी का किया भूमिपूजन,कैरी में महिला मंडल भवन का हुआ लोकार्पण

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

20 सितंबर।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज शाहपुर के धनोटू चंबी में लगभग 7 करोड़ की लागत से कृषि उपज मंडी के तहत अनाज व सब्जी मंडी के भूमि पूजन व साढ़े 3 लाख से निर्मित भगवती महिला मंडल भवन के उद्घाटन किया।सरवीण
ने बताया कि किसानों व बागवानों को उनके उत्पादों का उत्तम दाम व सरलता से देश की किसी भी मंडी में अपना उत्पाद बेचने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृषि बाजार ई नाम 14 अप्रैल 2016 को केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र की अध्यक्षता में किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय कृषि बाजार की स्थापना एक ऑनलाइन मंडी है जो किसानों के लिए अच्छा कार्य कर रही है । देश में ज़्यादातर किसान इस मंडी से जुड़ चुके है।सरवीण ने अपने संबोधन में बताया कि शीतला माता मंदिर डढम्ब में सामुदायिक भवन निर्माण पर 4 लाख, ऊप्प डढम्ब महिला मंडल भवन निर्माण पर 5 लाख, रक्कड का बाग में अखाड़ा स्टेज निर्माण पर 5 लाख, रक्कड का बाग से हरिजन बस्ती के रास्ते के निर्माण के लिए 10 लाख तथा चंबी धर्मशाला सड़क में और चडी बाजार में इंटरलॉक टाइल निर्माण पर 15 लाख व्यय किए गए है,अभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं।


सरवीण ने कहा कि एएमपी के अंर्तगत शाहपुर कैरी-चतरेर शाहपुर गंधरप सड़क पर कोलतार बिछाने तथा इंटरलॉक टाईल बिछाने पर 113 लाख रुपये व्यय किए गए।कैरी में उप स्वास्थ्य केंद्र पर 30 लाख व भगवती महिला मंडल भवन पर 3 लाख 50 हज़ार रुपये व्यय किए गए।इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने धनोटू व कैरी में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए ।
इस अवसर पर उन्होंने कैरी में महिला मंडल शेड के लिए 2 लाख व समुदायक भवन के लिए 3 लाख 50 हजार देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त वार्ड नं 2 में महिला मंडल कीर्तन भवन के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर लोकनिवि एसडीओ भरत भूषण , जेई नीरज गर्ग , ऋषभ , रमण , राहुल , सतीश कटोच , मण्डलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी , महामंत्री अमरीश परमार , बीडीसी विजय चौधरी , चुनाव प्रभारी कांगडा चम्बा जय सिंह , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी , पूर्व बीडीसी चेयरमैन अश्वनी चौधरी , पार्षद आज़ाद, प्रधान धनोटु अंजू देवी , प्रधान क्यारी विनोद कुमार , प्रधान लदवाड़ा योग राज चड्डा , सचिव कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा दीक्षित , सदस्य अश्विनी शास्त्री , प्रधान घरोह तिलक शर्मा , सक्रीय कार्यकर्ता राकेश मनु , भगवती महिला मंडल प्रधान संदला देवी व सदस्यों सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *