सरवीण चौधरी ने प्रेई में 25 लाख की लागत से निर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का किया उद्घाटन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

12 सितम्बर।शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत प्रेई में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने 25 लाख की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उप केंद्र महिला मंडल व सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।सरवीण चौधरी ने कहा कि शाहपुर में समग्र और संतुलित विकास को सुनिश्चित बनाया गया है तथा करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई और सड़कों के विस्तार तथा सुधार पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य उप केन्द्र के खुलने से 7 गांवों के लगभग 4000 लोग लाभान्वित होंगे। सरवीण ने बताया कि सद्दू से प्रेई सड़क के निर्माण पर 2 करोड़ 40 लाख की राशि व्यय की जा रही है, जिस पर 50 मीटर लंबा पुल भी निर्मित किया जा रहा है । इस सड़क का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है । इसके अतिरिक्त प्रेई सड़क पर 10 लाख से निर्मित छः मीटर स्पेन वाला कलर्वट, बजरेहड़ गांव में चार लाख से और परेई स्कूल में 10 लाख की लागत से इंटरलाॅक टाईलें बिछाई गई । इसी प्रकार दस लाख की लागत से रैत हरनेरा सड़क को पक्का किया गया है । उन्होने बताया कि महिला मंडल बजरेड़ के लिए चार लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसका कार्य प्रगति पर है । इससे पहले उन्होने ग्राम पंचायत झरेड़ के वार्ड नंबर चार में जागृति महिला मंडल भवन और वार्ड नंबर में दो सामुदायिक भवन का भी लोकापर्ण किया गया ।


मंत्री ने बजरेड़ में महिला मंडल भवन की छत डालने के लिए 1 लाख 50 हजार देने की घोषणा की।उन्होंने इस अवसर पर झरेड व प्रेई के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अनमोल डॉ हरिन्दर पाल् सिंह , एसडीओ लोकनिवि बलबीत, बीएमओ जेई लोकनिवि अग्नेश , पूर्व बीडीसी चेयरमैन अश्वनी चौधरी , झरेड प्रधान अरुण कुमार, उपप्रधान बरियाम सिंह , प्रधान प्रेई राजेश सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *