सरवीण चौधरी ने घरोह स्कूल में होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

शाहपुर । 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि युवा-विद्यार्थी स्वामी दयानंद सरस्वती की परम्पराओं को आगे बढ़ाने का कार्य करें। विद्यालयों की भूमिका पर बोलते हुए सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गये प्रकल्पों पर विद्यालय गम्भीरता से कार्य करें। वह शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के घरोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पारितोषिक वितरण समारोह में  बोल रही थीं। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरवीण ने सांस्कृति कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरोह 8 हज़ार रूपये की राशि भेंट की। इस दौरान मंत्री सरवीण चौधरी ने स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने  कहा कि स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना वर्ष 20-20- 21 में आरंभ इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 -20 और 20-20-22 में 9-9 महाविद्यालयों को स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट महाविद्यालय में नामित किया गया। इन महाविद्यालयों के समावेशी विकास के लिए एक करोड़ पर प्रदान किए गए अखिलेश स्कूल भर्ती योजना के अंतर्गत वर्ष 2019 -20 में 8,30,945 विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं, जिस पर 73 करोड़ रु व्यय किये गए। वर्ष 2020- 21 के दौरान 7, 90,692 विद्यार्थियों को स्कूल वर्दी प्रदान की गई जिस पर 70 करोड़ खर्च किए गए।

सरवीण ने कहा पेयजल योजना घरोह गढ़ सैरा नोरा के अंतर्गत नई स्कीम बौठु गढ़ को बनाया गया है।  साथ ही जल जीवनमिशन मिशन के अन्तर्ग 149 नलके लगाए गए इन कार्यों पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये व्यय किये गये। इसके अतिरिक्त बड्डी कुहल के पुनः निर्माण के लिए 45 लाख रूपये खर्च किये गए जिससे घरोह , मैट्टी ,बंडी व कल्याडा 4 पंचायतो को पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
सरवीण ने बताया कि घरोह स्कूल भवन के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपये सरकार द्वारा स्वीकृत करवाकर ज़िस में से 9 लाख रुपये उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने घरोह में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए ।
इस अवसर पर बीडीओ रैत अनमोल, एसडीओ लोकनिवि विवेक कालिया, जेई जल शक्ति त्रिलोचन, शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, चेयरमैन विजय चौधरी, पूर्व बीडीसी चेयरमैन अश्विनी चौधरी, बीडीसी उपाध्यक्ष मोनी बाला, प्रधान घरोह तिलक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *