बसों को हरी झंडी दिखा किया रवाना
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, धर्मशाला/शाहपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने घरोह में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र, 5 लाख से निर्मित लोक मित्र केंद्र, 2 लाख से निर्मित पंचायत भवन पर बनी दूसरी मंजिल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने चड़ी में सीएचसी का शुभारंभ भी किया। सरवीण ने घरोह से गढ़, घरोह से लांझनी नरघोटा तथा चड़ी से भितलु तक के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा नई बस सेवाओं के लिये लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर बस सेवाएं आरंभ की गई हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर बहुत कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव स्वास्थ्य सुविधा को सुनिश्चित बनाकर भवनों के निर्माण के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किये गए हैं। चड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्तरोन्नत करके समुदायक स्वास्थ्य केंद्र बनाकर डॉक्टर की तैनाती की गई।
सरवीण चौधरी ने बताया सामुदायिक भवन मैटी पर निर्माण पर लाख, नाबार्ड के अंतर्गत कैंट नाला पुल निर्माण पर 108 लाख, घेरा सड़क गज्ज खड्ड 154 लाख तथा हरिजन बस्ती रोड में टारिंग कार्य निर्माण पर 5 लाख व्य्य करके यह सारे कार्य पूर्ण हो चुके हैं।इसके अलावा डिम्मा पनिहारी बस्ती ऑर्डर सड़क के लिए 163 लाख तथा लांजनी से नरघोटा सड़क 108 लाख व्यय किए जाएंगे। यह सारे कार्य प्रगति पर है।सरवीण ने बताया कि पेयजल योजना घरोह गढ़ सैरा नोरा के अंतर्गत लगभग 1.50 करोड़ रुपये व्य्य किए गए। चड़ी-डडम्ब पेयजल योजना पर 2 लाख रुपये व्यय किए गए हैं।
सरवीण ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को राहत देने का प्रयास किया है। करोड़ों रुपये व्य्य करके खोली हाइडल प्रोजेक्ट द्वितीय चरण का निर्माण होगा। इसे कैबिनेट में मंजूरी दिला दी गई है। इसके निर्माण से शाहपुर क्षेत्र के लोगों को रोजगार प्राप्त होंगे। इसके उपरांत सामाजिक न्याय मंत्री ने घरोह, लांजनी व चड़ी में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया व शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अनमोल, एसडीओ विद्युत जितेंद्र प्रकाश एसडीओ लोकनिवि विवेक कालिया,जेई किशन, जेई त्रिलोचन सिंह, डॉक्टर सोनिया गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी, अश्वनी शास्त्री, पूर्व चेयरमैन अश्वनी चौधरी, प्रधान घरोह तिलक शर्मा, उपप्रधान दविंदर नाथ, प्रधान सुधेड रेखा शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।