सरवीण के नेतृत्व में लगातार उन्नित कर रहा है शाहपुर,प्रदेश में बेहतर कार्य के रही जयराम सरकार:दीपक

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल 

3 दिसम्बर : प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बहुत बढ़िया कार्य कर रही है । भाजपा सरकार ने कोविड -19 के संक्रमण के शुरुआती दौर में अच्छा कार्य किया था और जनहित में  सख्ती से कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई थी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की थीं । इस समय प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़े हैं तो प्रदेश सरकार ने फिर एहतियात के साथ कदम उठाते हुए जनहित में नई गाइड लाइन जारी की हैं ।कोरोना के बढ़ते हुए मामले को ध्यान में

रखकर ही प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में शीतकालीन सत्र को न करवाने का फैसला लिया है जोकि सराहनीय कदम है । उन्होंने कहा कि  जयराम सरकार हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 संक्रमण को लेकर संवेदन शील है और धरातल पर अच्छा कार्य कर रही है। अवस्थी ने कहा कि जयराम सरकार आमजन के हितों के प्रति गम्भीर है ,जिस कारण कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कड़े निर्णय भी लिए जा रहे हैं । शाहपुर विधानसभा  क्षेत्र भी  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी के नेतृत्व में लगातार उन्नति की और अग्रसर है और विकास की नई इबारत लिखी जा रही है । उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि वह प्रदेश सरकार द्वारा  समय समय  पर जारी की जा रही गाइडलाइन का पालन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *