सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में 25 जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं

Spread the love

वाज़ ए हिमाचल  

मंडी, 10 जून। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में 25 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए विवि प्रशासन जोरों से तैयारी कर रही है। नए कोर्सों के लिए इसी सत्र से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए पहली बार काउंसलिंग भी करवाई जाएगी। पहली और दूसरी काउंसलिंग की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं।

17 जून से 25 जून तक पहली और 28 जून से सात जुलाई तक दूसरी काउंसलिंग करवाई जाएगी। हालांकि, आजकल सरदार पटेल विवि के लिए शिमला विवि की ओर से प्रवेश परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। काउंसलिंग मंडी विवि में ही होगी। इसके लिए विवि की ओर से सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है

मंडी विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. देवदत्त शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर 25 जुलाई से कक्षाएं शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं, प्रशासनिक मामलों के डीन डॉ. दीपक पठानिया ने बताया कि 25 जुलाई से कक्षाएं शुरू करने के लिए काउंसलिंग करवाने को तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कक्षाएं शुरू होने और काउंसलिंग की तिथियों में फेरबदल भी हो सकता है। संवाद

सरदार पटेल विवि में इस सत्र से 11 कोर्स शुरू होंगे। बॉटनी में 30, जूलॉजी में 30, एमबीई 30, हिस्ट्री एमएम 45, केमिस्ट्री 30, फिजिक्स 30, एमबीए 45, इन्वायरमेंटल साइंस में 30, पब्लिक एडमिन में 45 और एमसीए में 30 सीटों के लिए काउंसलिंग करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *