आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
15 मई।परवाणू ओल्ड नेशनल हाईवे के बिल्कुल साथ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक परेशानी में है। ओल्ड नेशनल हाइवे व पेट्रोल पंप के पास स्थित होने के चलते स्कूल में छुट्टी के समय यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्कूल की छुट्टी पर बच्चे भारी संख्या में भागते हुए रोड पर आते है, जिस कारण सड़क व पेट्रोल पम्प में आने-जाने वाले वाहनों से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्कूल के अंदर तो अध्यापक बच्चों को लाईन से बाहर निकालते है, लेकिन बाहर निकलते ही बच्चे आपा खो बैठते है व यहां वहां दौड़ने लगते है।
ग़ौरतलब है कि ओल्ड नेशनल हाइवे पर पहले के मुकाबले छोटे बड़े हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही बढ़ी है और उस स्थान पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी भी तैनात नहीं रहते, जो घटना को रोक सकें। कानूनन जहां स्कूल होते है उनके बाहर रोड पर एल्ज़ेब्रा मार्किंग की जाती है। स्पीड ब्रेकर लगाए जाते है। सड़क की दोनो दिशाओं में स्कूल का बोर्ड चेतावनी के साथ लगा होता है। पुलिस की तैनाती भी की जाती है, परन्तु उक्त स्थान पर ऐसा कुछ भी नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है की प्रशासन को इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है और उस स्थान पर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की तैनाती भी होनी चाहिए, ताकि स्कूल की जब छुट्टी हो या स्कूल के बच्चे उस रोड से गुज़रते हों तो वाहनों को ट्रैफिक कर्मचारी नियंत्रित कर सके और किसी बड़ी होने वाली दुर्घटना को टाला जा सके।
इस बारे डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की ट्रैफ़िक विभाग में अभी पर्याप्त फोर्स नहीं है। जल्द ही स्कूल के समय के अनुसार उक्त स्थान पर पुलिस की तैनाती कर दी जायेगी।
लोक निर्माण विभाग के कनिष्क अभियंता आतिश ठाकुर ने कहा की जल्द ही स्कूल के बाहर एलजेब्रा माँर्किंग करवा दी जायेगी, ताकि बच्चों के साथ रोड़ पार करते समय कोई हादसा न हो सके।