आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही बिलासपुर नगर के साथ गोबिंद सागर पर चिरलंबित बैरी दड़ोला पुल का निर्माण कार्य शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि भाखड़ा विस्थापितों की समस्याओं को दूर करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। विस्थापितों द्वारा विवशतावश किए गए अवैध कब्जों को एकमुश्त नियमित किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने बिलासपुर की मेन मार्कीट में जनसभा करते हुए कहा कि सत्ता में आते ही जहां कर्मचारियों की पुरानी पैंशन योजना लागू की जाएगी वहीं कर्मचारियों के प्रत्येक वर्ग की समस्याओं को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाएगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रथानुसार इस बार भी लोगों ने रिवाज नहीं बल्कि सरकार बदलने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जयराम के विकास संबंधी दावों की पोल तो इस बात से खुल जाती है कि नेरचौक हवाई अड्डे को अपना ड्रीम प्रोजैक्ट बताते रहे। उसके निर्माण के लिए 1-2 बार नहीं बल्कि 50 बार दिल्ली के चक्कर लगाकर प्रदेश का करोड़ों रुपए बर्बाद करते रहे और उसका निर्माण कार्य आरंभ तक नहीं करवा पाए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सैनिक वन रैंक-वन पैंशन की मांग करते थे लेकिन भाजपा ने नई योजना नो-रैंक, नो-पैंशन लागू कर दी जो देश के सैनिकों के साथ अन्याय है।