आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। धर्मशाला नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन के छठे दिन ज्वाली खंड के कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठे। इस आशय की जानकारी देते हुए कांगड़ा जिला प्रधान राजेंद्र मिन्हास ने बताया कि ज्वाली से खंड प्रधान अनिल शर्मा, महासचिव अनिल कुमार तथा शिक्षा विभाग से जीवन कुमार क्रमिक अनशन पर बैठे।
इस अवसर पर राज्य मुख्य प्रवक्ता अनिरुद्ध गुलेरिया और राज्य उपाध्यक्ष अजय राणा ने वर्तमान सरकार को चेताया कि कर्मचारी बिना पेंशन बहाली से कम में मानने वाले नहीं है। उन्होंने सरकार से कहा कि तत्काल पुरानी पेंशन को लागू किया जाए, जिससे कर्मचारी का बुढ़ापा सुरक्षित हो सके।
अनिरुद्ध गुलेरिया ने कहा कि एनपीएस के तहत मिलने वाली पेंशन, पेंशन ना होकर कर्मचारी के पैसे का ब्याज मात्र है जिसे पेंशन का नाम दिया जा रहा है इसके साथ कांगड़ा ज़िला प्रधान मन्हास ने कहा कि अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने में समर्थ नहीं है तो विधायकों की पेंशन बन्द करे।