किलो के हिसाब से सेब नहीं बेचा तो होगी कानूनी कार्रवाई
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के बीच सरकार व आढ़तियों के बीच में टकराव जारी है। एक ओर जहां सरकार वजन के हिसाब से सेब बेचने की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर भट्टाकुफर व पराला समेत कई मंडियो में गड्ड यानि पेटी के हिसाब से सेब बेचा जा रहा है। पेटी के हिसाब से सेब बेचने वाले आढ़तियों को सरकार ने अब अंतिम चेतावनी दी है। शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आढ़तियों को अब एक दिन का समय सरकार देगी। इसके बाद भी अगर आढ़ती किलो के हिसाब से सेब नहीं बेचते हैं तो फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आढ़तियों को लीगल नोटिस थमाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वजन के हिसाब से सेब नहीं बेचने वाले आढ़तियों को मंडियो से बाहर किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर आढ़ती यह कहकर मंडियो में गड्ड में सेब बेच रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री से आश्वासन मिला है कि किसानों की मर्जी के हिसाब से सेब बेचा जाए। जब बागवानी मंत्री से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं आई है। ऐसे में सरकार ने 6 अप्रैल को जो अधिसूचना जारी की है उस अधिसूचना के नियमों के तहत ही सेब बेचा जाएगा। अगर कोई आढ़ती इन नियमों का उलंघ्घन करता है तो उस पर कार्रवाई निश्चित है।
बागबानी मंत्री ने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश की कई सडक़ें बंद हो गई हैं, लेकिन सरकार बागवानों के सेब को बर्बाद नहीं होने देगी। मंडियो तक बागवानों के सेब को पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द सभी सडक़ों को बहाल किया जा सके। इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदलाल भी मौजूद रहे।