सरकार को अल्टीमेटम, 22 के बाद काम पर नहीं जाएंगे एचआरटीसी परिचालक

Spread the love

परवाणू में गेट मीटिंग कर जताया विरोध, आरएम को दिया ज्ञापन

आवाज़ ए हिमाचल 

अमित पराशर, परवाणू। हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से प्रदर्शन कर रहे परिचालकों ने अब 22 जुलाई से कार्यालय या अन्य जगह काम न करने का ऐलान किया है।

परवाणू के परिचालकों ने वीरवार को अपनी मांगों को लेकर गेट मीटिंग की तथा क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन भेंट किया।परवाणू परिचालक यूनियन के सुशील कुमार, दिलवाग, संदीप शर्मा, भीष्म दत्त, जितेंद्र, घनश्याम, जावेद खान, विनीत कुमार, रोहित, विजेंद्र सिंह, सचिन कुमार, अमन, विवेक, सुरेंद्र कुमार, बवीन कुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से जो छठे वेतन आयोग का तहत लाभ कर्मचारियों के लिए दिए हैं उसका लाभ एचआरटीसी परिचालकों को नहीं मिल पा रहा है। परिचालक यूनियन वेतन विसंगति को दूर करने की मांग पिछले काफी समय से सरकार के समक्ष रखी जा रही हैं, लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा परिचालक अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए गेट मीटिंग व काले बिल्ले लगा कर रोष प्रकट कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि यूनियन ने प्रदेश स्तर पर सरकार को मांगें मानने के लिए 22 जुलाई तक समय दिया था तथा अगर तय तिथि तक उनकी मांगे नहीं मांगी गई तो 22 तारीख के बाद कोई भी परिचालक काम पर नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *