आवाज ए हिमाचल
24 फरवरी।अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा विधायक त्रिलोक जंवाल प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं। बिलासपुर रेल लाइन के कार्य को आया बजट ट्रेजरी में ट्रांसफर करने का आरोप गलत है।विधानसभा परिसर में प्रेस वार्ता में अवस्थी ने कहा कि जंवाल का आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन है। सांविधानिक पद पर बैठे विधायक को सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी करने से पहले तथ्य जुटा लेने चाहिए। अवस्थी ने कहा कि विधायक 500 करोड़ रुपये की जिस राशि का उल्लेख कर रहे हैं, वह प्रदेश सरकार का पैसा है और भूमि अधिग्रहण के लिए रखा गया। लंबे समय तक यह राशि खर्च नहीं हुई। भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। ऐसे में सरकार ने जनहित में संबंधित राशि को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है। अवस्थी ने पूछा कि कहीं इसमें भाजपा विधायक का कोई निजी हित तो नहीं है।अवस्थी ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री सुक्खू पर निजी टिप्पणी करने से गुरेज करना चाहिए। मुख्यमंत्री निजी दौरे पर अपने परिवार से साथ विदेश गए थे। कुछ बातें व्यक्तिगत होती हैं। यदि उनको जगजाहिर किया जाने लगेगा तो यह उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा।