आवाज़ ए हिमाचल
04 अगस्त। पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन ने आठ अगस्त को शिमला में धरना प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के प्रधान और प्रदेश कार्यकारणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आठ अगस्त को शिमला में जाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की 17 जुलाई को शाहपुर में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि 29 दिन के भीतर अगर उनकी मांगों को पूरा किया जाए तथा पेंशनर्स के प्रदेश स्तरीय शिष्टमंडल को बातचीत के लिए बुलाया जाए,लेकिन बड़े दुख की बात है कि सरकार की ओर से 20 दिन बाद भी बातचीत के लिए नहीं बुलाया है और अभी भी उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो प्रदेश भर के पेंशनर्स आठ अगस्त को शिमला में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में 1-1-2016 के बाद के पेंशनर्स को नए वेतनमान के आधार पर पेंशन दी जाए।जेसीसी की बैठक शीघ्र बुलाकर बातचीत की जाए।
इसके साथ नए पेंशन भत्तों को नई बेसिक पेंशन के आधार पर दिया जाए।मेडिकल भत्तों को बढ़ाकर दिया जाए और इसकी अधिसूचना जारी की जाए।